मंगल ग्रह पर सफल लैन्डिंग के बारे में
इस वीडियो मे आज हम जानेंगे की मार्स पर कोई भी मिशन किस तरह से लैंड करता है ऐसा माना जाता है कि अतीत में कभी इसकी धरती पर पानी बहता था स्पिरिट और अपॉर्चुनिटी जो आज भी मार्स पर खड़े हैं अतीत की यादों को समेटे। हम से लाखों मिल दूर इन दोनों योद्धाओं ने कभी मार्स पर किए गए अपने कारनामों से पूरी दुनिया को चौंका दिया था।
यहां पर लैंड करवाया गया मार्स के इस कठोर मौसम को झेला यहा तक की पहियों के टूट जाने के बावजूद यह रुके नहीं बल्कि अपना काम बखूबी करते रहे। इन्होंने मार्स की धरती पर चलते हुए उन मुश्किलों का सामना किया जिसमें किसी भी मशीन का डैड होना तथा एक लंबे समय तक इन रोवर्स का जिंदा रहना नामुमकिन था हमें मार्स के बारे में वह सब कुछ बताया जो हम जानना चाहते थे।
मंगल की जमीन
आइए मेरे साथ मंगल की जमीन पर खड़े इन दोनों रोवर्स के अद्भुत सफर पर।उनीस सौ छानबे की मार्स पाथ फाइन्डर मिशन के बाद लगातार कई बार मंगल मिशन में ना कामयाबी हासिल हुई। उनीस सौ निन्यानबे में तो एक साथ दो मिशन फेल हुए जिसमें एक ऑर्बिटल और एक लैंडर शामिल थे।
स्टाफ अब उम्मीद खोने लगा था। संकट की इस घड़ी में नासा ने दो मिशन के लिए तैयार किया जो थे ।स्पिरिट और अपॉर्चुनिटी इस बार अगर फेल होते तो पूरी टीम का मनोबल टूट जाता। इसलिए इस मिशन की तैयारी में इतनी बार टेस्टिंग की गई कि गलती की कोई गुंजाइश ही ना रहे। इस बार रोवर्स को मार्स पर उतारने के लिए उन्होंने मार्स पाथ फाइंडर मिशन को फॉलो किया जिसमें एक रोवर को हवा भरी बैग में डालकर मार्स के सरफेस पर लैंड करवाया गया था। स्पिरिट और अपॉर्चुनिटी रोवर्स के लिए बड़े पैराशूट और एयरबैग्स बनाए गए जिन्हें कई बार टेस्ट किया गया।
मार्स और अर्थ एक दूसरे के सबसे करीब
अब बारी थी मिशन की सही टाइमिंग कि साल 2003 के बीच में आकर इस मिशन को अंजाम दिया जाना था। हर 26 महीनों में मार्स और अर्थ एक दूसरे के सबसे करीब आ जाते हैं और यह सबसे सही वक्त होता है। इसी मिशन को मार्स पर भेजने का मांस पर इन रोवर्स को उतारने। दो जगह का चुनाव किया गया पहली थी मेरिडियन e-planet नाम का मैदान जहां स्तर काफी स्मूद और फ्लैट जमीन वहां पर हवा भी उतनी नहीं थी। यह जगह रोवर को लैंड करवाने और उसकी ड्राइविंग के लिहाज से काफी सही थी। दूसरी जगह थी गूसए ऑपरेटर जहां अरबों साल पहले किसी झील के होने की उम्मीद थी.
मंगल ग्रह पर आज भी मानव मिशन नहीं पहुच पाया है फिर भी हमने मार्स के बारे मे बहुत कुछ जान लिया है ऐसे ही रोचक विडिओ के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब जरूर करे विडिओ देखने के लिए धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ